बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU कराएगा बिहार में बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, स्टेट नोडल ऑफिस का वीसी ने किया उद्घाटन

कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बी.एड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक फरवरी से दो मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे. 29 मार्च को बिहार के 10 जिलों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एलएनएमयू करवाएगा.

बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

By

Published : Feb 10, 2020, 1:11 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि को वर्ष 2020 में बिहार के कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में बी.एड में नामांकन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेने के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया है. इसके स्टेट नोडल ऑफिस का कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने इसकी अपडेटेड वेबसाइट का भी लोकार्पण किया.

बी.एड के अपडेटेड वेबसाइट का किया लोकार्पण

'साढ़े सात हजार छात्रों ने किया आवेदन'
कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक फरवरी से दो मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे. 29 मार्च को बिहार के 10 जिलों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एलएनएमयू करवाएगा. 28 जून तक नामांकन हो जाएगा और एक जुलाई से नया सत्र हर हाल में शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक करीब साढ़े सात हजार छात्रों ने आवेदन किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

परीक्षार्थियों को होती थी परेशानी
वहीं, बी.एड एंट्रेंस टेस्ट के लिए स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को कई सहूलियतें दी हैं. इस साल आवेदन, स्क्रूटनी और काउन्सलिंग सभी ऑनलाइन होंगा. कोई भी अभ्यर्थी कहीं से भी कंप्यूटर पर बैठ कर काउन्सलिंग करवा सकेगा. बता दें पिछले दो साल से राज्य में बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेने की जवाबदेही नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी निभा रहा था. उस वक्त पटना में ऑफ लाइन काउन्सलिंग होती थी. इसकी वजह से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details