बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्टूडेंट फ्रेंडली बनेगी LNMU की वेबसाइट, देश-विदेश के छात्रों को आकर्षित करने की कवायद जारी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 'इसरो' के मुफ्त ऑनलाइन कोर्स चलते हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में छात्र नहीं पहुंच रहे हैं.

एलएनएमयू

By

Published : Aug 14, 2019, 11:38 PM IST

दरभंगा: जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की बिहार में अपनी उत्कृष्ट पहचान है. विवि में छात्रों की संख्या बढ़ाने और यहां चलने वाले कोर्स के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. विवि का मुख्य लक्ष्य विदेशी छात्रों को अपने कैंपस और पाठ्यक्रमों के प्रति आकर्षित करना है.

कुलपति ने दी जानकारी

इसी कड़ी में विवि ने अपनी वेबसाइट को भी नये ढंग से बनाने की घोषणा की है. इसमें विवि की विरासत, उपलब्धियां और नये कोर्सेज को स्थान दिया जाएगा. ताकि छात्रों को एक क्लिक पर सारी जानकारी मिल सके. खास बात यह है कि इस बेवसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाने की दिशा में विशेष जोर दिया जा रहा है.

प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, कुलपति

'नए सिरे से की जाएगी तैयारी'
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी विवि की वेबसाइट स्टूडेंट फ्रेंडली नहीं दिखती है. इसमें विवि की उपलब्धियों और पाठ्यक्रमों की जानकारी सही ढंग से नहीं दी गयी है. इसलिए उन्होंने कहा कि इसे नये सिरे से बनाया जाएगा. इसमें विवि के सभी पाठ्यक्रमों खासकर सर्टिफिकेट कोर्सेज की जानकारी दी जाएगी.

ऐसी होगी रुपरेखा

'इसरो' के मुफ्त ऑनलाइन कोर्स होते हैं संचालित
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि ने अपने यहां डिग्री और अन्य सर्टिफिकेट के लिए छात्र को घर बैठे सुविधा देने की व्यवस्था की है. विवि मुख्यालय के अलावा यहां कॉलेजों में भी दीक्षांत समारोह होते हैं. यहां भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 'इसरो' के मुफ्त ऑनलाइन कोर्स चलते हैं. इन सभी मामलों में यह बिहार का पहला विवि है. लेकिन, विवि की ऐसी उपलब्धियों की सूचनाएं वेबसाइट पर नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details