दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर हंगामा किया. उन्होंने कुलपति प्रो. एसपी सिंह, प्रति कुलपति प्रो.डॉली सिन्हा और रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद की गाड़ी को काफी देर तक घेरे रखा. तीनों अधिकारी गाड़ी में ही फंसे रहे. आंदोलन का नेतृत्व आइसा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन और एनएसयूआई कर रहे थे.
छात्रों के प्रदर्शन का देखे वीडियों ये है प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग
- बिना परीक्षा लिए स्नातक प्रथम और द्वितिय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करें
- कन्या उत्थान के तहत राशि का भुगतान
- बीएड की बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग
छात्रों ने काफी देर तक कुलपति की गाड़ी के आगे लेटकर नारेबाजी की. जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को दफ्तर में मिलने का आश्वासन दिया तब जाकर उनका प्रदर्शन समाप्त हुआ.
क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी छात्र?
आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि छात्र परीक्षा देने से नहीं डरते हैं, लेकिन बिना पढ़ाई कराए विश्वविद्यालय परीक्षा लेने पर आमादा है. साथ ही ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जा रही है जो प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्मेट है. उसमें सामान्य छात्र काफी गलतियां करेंगे. जिसकी वजह से उनको बहुत दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रों की कठिनाई पर भी ध्यान देना होगा.
डॉ. नागेंद्र झा महिला कॉलेज की छात्रा जोहरा परवीन ने कहा कि बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें ये राशि आज तक नहीं मिली.