दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी में सुधार की मांग और ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने के प्रस्ताव के विरोध में विवि के छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्र सोमवार को विवि मुख्यालय स्थित परीक्षा भवन के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए. छात्रों ने विवि प्रशासन पर तानाशाही और छात्र हित के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.
विवि में एग्जाम पैटर्न के खिलाफ फूटा LNMU छात्रों का गुस्सा, किया भूख हड़ताल
रिजल्ट में सुधार और ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने के प्रस्ताव के विरोध में ललित नारायण मिथिला विवि ने मोर्चा खोल दिया है. वे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
छात्रों का आरोप
इस दौरान विवि छात्र संघ के काउंसलर दीपक कुमार झा ने कहा कि पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के जो रिजल्ट घोषित किए गए हैं, उनमें भारी गड़बड़ी है. एक-दो अंकों से सैकड़ों छात्रों को फेल और प्रमोटेड कराया गया है. छात्र लगातार रिजल्ट सुधरवाने के लिए दौड़ रहे हैं. लेकिन विवि प्रशासन उनकी परेशानी नहीं हल कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे.
लिखित परीक्षा की मांग
वहीं, आइसा के विवि अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि विवि ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि विवि पारंपरिक ढंग से लिखित परीक्षा क्यों नहीं ले रहा है? ओएमआर शीट से बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाएं ली जाती हैं जिसमें छात्र अलर्ट रहते हैं. लेकिन, विवि के छात्र उतने सजग नहीं होते हैं. अगर गलती से भी कोई ऑप्शन गलत मार्क हो गया तो उनका नुकसान होगा. इसलिए वे ओएमआर शीट पर परीक्षा का विरोध कर रहे हैं.