बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित, समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव की वजह से करना पड़ा था स्थगित - समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव

विवि कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले अक्टूबर को छात्र संघ चुनाव होने थे, लेकिन समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव की वजह से स्थगित करना पड़ा था.

मिथिला विवि छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित

By

Published : Nov 16, 2019, 12:00 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के स्थगित छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. एक दिसंबर को कॉलेजों और पीजी संकायों में प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे, जबकि यहां से चुने हुए काउंसिल मेंबर 15 दिसंबर को विवि पैनल का चुनाव करेंगे. उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे.

21 दिसंबर को होगा छात्र संघ का गठन
चुनाव परिणाम के बाद 21 दिसंबर को सेंट्रल काउंसिल की बैठक में छात्र संघ का गठन किया जाएगा. विवि प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है. वहीं, विवि कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले अक्टूबर को छात्र संघ चुनाव होने थे, लेकिन समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव की वजह से स्थगित करना पड़ा था.

एलएमएयू छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित

'चुनाव पर रहेगी बारीकी से नजर'
विवि कुलपति ने बताया कि छात्र संघ चुनाव का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह को बनाया गया है. साथ ही चुनाव की मॉनिटरिंग कमेटी भी गठित कर दी गई है जो चुनाव पर बारीकी से नजर रखेगी. बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि का छात्र संघ चुनाव चार जिले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के 43 अंगीभूत कॉलेजों और विवि मुख्यालय के 9 पीजी संकायों में कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details