ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU की ओर से 7 दिवसीय स्कूली शिक्षक ट्रेनिंग का आयोजन, 100 से अधिक शिक्षक लिए भाग - 7 days school teachers training

स्कूल के शिक्षकों के लिए एक-सप्ताह का प्रशिक्षण-सह-परामर्शी सेवा कार्यक्रम की शुरुआत ललित नारायण मिथिला विवि की ओर से की गई है. इसमें शिक्षक शिक्षा की नवीनतम तकनीक से परिचित होंगे. इससे शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी.

lnmu started 7 days school teachers training in darbhanga
lnmu started 7 days school teachers training in darbhanga
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:10 AM IST

दरभंगा:दरभंगा पब्लिक स्कूल और दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के लिए एक-सप्ताह का प्रशिक्षण-सह-परामर्शी सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसमें स्कूल के 100 से ज्यादा शिक्षकों को नई तकनीक के अनुसार छात्रों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. यह कार्यक्रम 20 मार्च तक चलेगा.

ये भी पढ़ें-CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान

शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए ललित नारायण मिथिला विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीएड (नियमित) विभाग और आईक्यूएसी की ओर से पहल की गई है.

'बेहतर ढंग से पढ़ाने में मिलेगी मदद'
इस ट्रेनिंग को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो एसपी सिंह ने कहा कि विवि का यह दायित्व है कि वह अपने आसपास के शिक्षण संस्थानों को कंसल्टेंसी सेवाएं उपलब्ध कराए. इस ट्रेनिंग से दरभंगा पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को अपने छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने में मदद मिलेगी.

in article image
7 दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

'सीखी गई चीजों का करें प्रयोग'
इसके अलावा प्रो एसपी सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण-सह-परामर्शी कार्यक्रम तभी सफल माना जाएगा, जब शिक्षक यहां से अपने स्कूल जाने के बाद, अपने में बदलाव का अनुभव करेंगे और सीखी गई चीजों का अपने शिक्षण में प्रयोग करेंगे.

'हुनर बढ़ाने का यह बेहतर अवसर'
इस मौके पर दरभंगा पब्लिक स्कूल और दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव ने कहा कि हमारे विद्यालय के शिक्षकों के लिए उनका हुनर बढ़ाने का यह बेहतर अवसर है. हर साल शिक्षकों के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है.

शिक्षा की नवीनतम तकनीक से परिचित
बता दें कि 7 दिन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हर दिन 6 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें शिक्षकों को शिक्षा की नवीनतम तकनीक से परिचित कराया जाएगा. विशाल गौरव ने इस ट्रेनिंग के लिए विवि का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details