दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि परिसर में भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण करने का निर्णय लिया गया था. इसका निर्माण वर्ष 2011-12 में डेढ़ करोड़ की लागत से शुरू भी हुआ था. लेकिन यूजीसी के फंडिंग के अभाव में यह योजना अधर में लटक गया है.
LNMU में वर्षों से अधूरा पड़ा है ऑडिटोरियम प्रोजेक्ट, यूजीसी ने फंडिंग किया था नामंजूर - VC
ललित नारायण मिथिला विवि परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण वर्ष 2011-12 में डेढ़ करोड़ की लागत से शुरू हुआ था. लेकिन यूजीसी के फंडिंग के अभाव में यह योजना अधर में लटक गया है.
विवि के कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले सात साल से यह अधूरा पड़ा है. दरअसल इस प्रोजेक्ट को यूजीसी ने नामंज़ूर कर दिया था. उस समय तत्काल पर कार्रवाई होती तो इसकी मंजूरी किसी एजेंसी से मिल गयी होती. अब विवि इसे आंतरिक स्रोत से बनवाने का कोशिश करेगा. इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
ऑडिटोरियम प्रोजेक्ट वर्षों से है अधूरा
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि में भव्य ऑडिटोरियम निर्माण की योजना वर्ष 2011-12 में तत्कालीन कुलपति डॉ. एसपी सिंह ने बनायी थी. कामेश्वर नगर में इसकी नींव भी रखी गई थी. नींव के बाद काम शुरू होता उसके पहले ही पैसों को अभाव में इसका निर्माण कार्य रुक गया. उनके बाद से तीन कुलपति आये लेकिन यह काम आगे नहीं बढ़ सका.