बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में बोले चिराग- बिहार में बनेगी BJP-LJP की सरकार, नीतीश जाएंगे जेल - Chirag Paswan attacks on cm nitish kumar

चुनावी साल में बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. पहले चरण का चुनाव हो चुका है. दूसरे चरण के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश जारी है.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Oct 29, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 8:13 PM IST

दरभंगा:बिहार महासमर 2020 के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. इस क्रम में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान एकबार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिखाई दिए.

लोजपा की जनसभा में भीड़

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नेहरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है. बिहार में बदलाव की लहर है. जनता बदलाव चाहती इसलिए मुख्यमंत्री की विदाई तय है. चिराग पासवान ने कहा कि अबकी बार बिहार में 10 नवंबर के बाद भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी.

देखें रिपोर्ट.

सभी योजनाओं की होगी जांच
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की सभी योजनाओं की जांच होगी. खास तौर पर शराबबंदी की जांच कराई जाएगी और उसके बाद नीतीश को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश के राज में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. नीतीश कुमार के 15 साल के कुशासन में बिहार में बेरोजगारी और पलायन को बढ़ावा मिला है. जब उनकी सरकार बनेगी तो वे बिहार में रोजगार सृजित करेंगे और यहां से पलायन रोकेंगे.

Last Updated : Oct 29, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details