बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: घरों में घुसा बाढ़ का पानी, डर के साये में कट रही जिंदगी

दरभंगा में बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वे डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

दरभंगा में बाढ़
दरभंगा में बाढ़

By

Published : Jul 31, 2020, 7:37 PM IST

दरभंगा:जिले में बाढ़ का कहर चरम पर है. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमान नगर प्रखंड में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. निरंतर बाढ़ के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर लोग काफी चिंतित हैं.

बाढ़ पीड़ितों की मानें तो लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. उन्हें घर छोड़कर मजबूरन किसी ऊंची जगह पर शरण लेना पड़ रहा है. उनके सामान भी नष्ट हो रहे हैं. साथ ही उन्हें चोरी का भी डर सता रहा है. लोगों का कहना है कि कीमती सामान जैसे फ्रिज, टीवी और गोदरेज सब बाढ़ के पानी में खराब हो गए हैं.

घरों में घुसा बाढ़ का पानी

आन पड़ी है खाने-पीने की दिक्कत
बाढ़ का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. उनके सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है. हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के लोगों की मानें तो प्रशासन की ओर से अब तक नाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details