दरभंगाः मैथिली के मूर्धन्य साहित्यकार पंडित चंद्रनाथ मिश्र अमर का निधन 96 वर्ष की उम्र में हो गया. उन्होंने 1 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से मैथिली साहित्य पर गहरा प्रभाव पड़ा है. निधन की सूचना मिलते ही लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ेंः गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने जहां की थी पढ़ाई, आज जर्जर स्थिति में है वो विद्यालय
1981 में शिक्षक पद से हुए थे सेवानिवृत्त
जिलाधिकारी ने कहा कि अमर जी का निधन मिथिला, मैथिली भाषा एवं साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है. जिलाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.