दरभंगा: सिमरी थाना इलाके में गश्ती कर रही पुलिस ने शक के आधार पर जब एक ट्रक को रोक जब उसकी तालाशी ली तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई. पुलिस ने जब ट्रक की तालाशी शुरू की तो ट्रक के अंदर तकरीबन 470 कार्टन विदेशी शराब मिला. शराब कारोबारी पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए सभी शराब को दवा और पार्ट्स के कार्टन में सील बंद कर रखा था.
ट्रक से 50 लाख रुपये की शराब जब्त, दवा के कार्टन में रखी गई थी शराब - बिहार में शराब की तस्करी
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी तक शराबबंदी को सफल बताने में लगे हुए हैं. लेकिन सच तो यह है कि पुलिस की मिलीभगत से इन दिनों हरेक दिन करोड़ों रुपये की सप्लाई हो रही है. कुछ केस तो ऐसे हैं जिसमें एसपी तक सवालों के घेरे में हैं.
होली में खपाने के लिए लाई गई थी शराब
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम खुद सिमरी थाना पहुंचकर पकड़े गए ट्रक चालक और उसके सहयोगी से पूछताछ की. वहीं मीडिया से बात करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि होली पर्व को देखते शराब की बड़ी खेप को लाया गया था. जिसे रात्रि में सिमरी थाना की गश्ती गाड़ी ने पकड़ लिया.
शराब से भरी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने पकड़े गए अवैध शराब की कीमत 50 लाख के पार होने की बात कहते हुए बताया कि जिस ट्रक से यह शराब बरामद हुआ है वह ट्रक भी फिलहाल चोरी का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि तीन गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ में कई बात सामने आई है. कुछ और लोगों का नाम भी सामने आया है. फिलहाल जांच जारी है.