दरभंगा: शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे कार्रवाई के दौरान सिमरी थाना की पुलिस टीमपर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया है. जिसमें थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हमले में सिमरी थाना पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने छापेमारी कर शराब के साथ पांच आरोपितों को दबोच लिया. वहीं, सभी घायल पुलिस कर्मी को खतरे से बाहर बता रहे हैं
ये भी पढ़ें : रंगदारी केस में छापा मारने गई थी पुलिस, हथियारों का जखीरा देख रह गई दंग
छापेमारी के दौरान ने किया हमला
दरअसल, सिमरी थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव को शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि सदल सढ़वाड़ा गांव में शराब की बड़ी खेप आई है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ गांव में छापेमारी करने गई. जहां शराब माफिया ने डंडा, रॉड आदि से पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष का सिर फट गया. जबकि, सहायक दारोगा अजीत कुमार, बैधनाथ प्रसाद, पुलिस बल शिव प्रसाद, मनोज कुमार, राम अशीष यादव जख्मी हो गए. जिसके बाद सभी को सीएचसी सिंहवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां सभी को खतरे से बाहर बताया गया है.