बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News : JDU विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद - दरभंगा न्यूज

बिहार में शराबंदी कानून के उल्लंघन करने पर कई गरीब लोग जेल में बंद है, पिछले दिनों सीपीआई के नेताओं ने उन्हें रिहा करने की मांग भी सरकार से की थी. बिहार में अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिर शराबबंदी सफल क्यों नहीं है? विपक्ष की ओर से ये आरोप लगाए जाते हैं इसके पीछे की वजह बड़े शराब माफिया और खुद सरकार में बैठे कुछ लोग ही हैं, अब एक बार फिर जेडीयू विधायक के रिश्तेदार के यहां से शराब पकड़ी गई है. जो कई सवाल खड़े करती है.

JDU विधायक के चचरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद
JDU विधायक के चचरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद

By

Published : Apr 7, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 1:00 PM IST

JDU विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद

दरभंगाःबिहार में शराबबंदीको सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर नई नीतियां बनाई जाती है, उसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर जनता दल यूनाइटेड के विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. फिलहाल विधायक के चचेरे भाई मौके से नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःड्रोन से पुलिसकर्मियों को लग रही शराब की भनक, दरभंगा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

वाटर प्लांट में छुपाकर रखी गई थी शराबःदरअसल, दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुशेश्वरस्थान के जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर शराब की खेप पहुंची है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और 20 कॉर्टन शराब जब्त किया. वहीं, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जदयू विधायक अमन हजारी के पैतृक आवास के बगल में वाटर प्लांट पर की गई कार्रवाई में ये कामयाबी मिली है. आगे की कार्रवाई जारी है.

"जेडीयू विधायक के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर शराब की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. इसको लेकर जिला से भी पुलिस की टीम आई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन प्रशांत हजारी मौके पर नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है"-अमित कुमार, थानाध्यक्ष

20 कॉर्टन शराब जब्तः वहीं, डीएसपी बिरौल मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर शराब की खेप पहुंची है. उसी सूचना के आधार पर कल देर शाम छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मौके से 20 कॉर्टन शराब को जब्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी प्रशांत हजारी कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड के विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई हैं.

"सूचना के आधार पर कल देर शाम छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मौके से 20 कॉर्टन शराब को जब्त किया गया है. जिनके वाटर प्लांट से ये शराब जब्त हुई है, वो जनता दल यूनाइटेड के विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई हैं"- मनीष चंद्र चौधरी, डीएसपी

Last Updated : Apr 7, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details