दरभंगा : बिहार में शराब माफियाओं का दुस्साहस (Liquor Mafia) एक बार फिर दरभंगा में देखने को मिला है. गुरुवार की रात केवटी थाना के सामने एनएच 527B पर शराब लदे एक स्कॉर्पियो ड्राइवर ने थाना के सामने गश्ती कर रहे एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया. इतना ही नहीं उसे स्कॉर्पियो से घसीटते हुए करीब 200 मीटर तक ले गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरभंगा और जयनगर में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
घायल पुलिस कर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिये केवटी सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में घायल जवान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : Darbhanga News: यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत
मृत जवान की पहचान नेहरा ओपी अंतर्गत पठानकवई गांव निवासी मो. सफीउर रहमान के रूप में की गई है. इस घटना में कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे गए. घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के मुताबिक केवटी पुलिस को शराब की खेप के गुजरने की सूचना मिली थी.
इसके बाद नाकेबंदी कर वाहनों की सघन तालाशी की जा रही थी. इसी दौरान शराब लदी स्कार्पियो वहां से गुजरी. पुलिसकर्मियों को सामने देख कर स्कार्पियो चालक वाहन लेकर तेज रफ्तार से भागने लगा. इस दौरान उसने एक पुलिस कर्मी को रौंद दिया.
'यह एक सड़क हादसा था. पुलिस कर्मी की हालत गंभीर थी. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को डीएमसीएच रेफर कर दिया था.':- डॉ. कसीम अहमद फैजी, केवटी सीएचसी
यह भी पढ़ें:Darbhanga Road Accident: हादसे के बाद NH-527 पर आगजनी और हंगामा, घंटों कतार पर फंसे रहे वाहन चालक
स्थानीय मनोज कुमार ने बताया कि केवटी पुलिस को जयनगर से ऑटो में शराब आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी. इसी दौरान शराब लदी स्कॉर्पियो ने एक पुलिस कर्मी को रौंद दिया. स्कॉर्पियो से करीब 200 मीटर तक उस पुलिस कर्मी को घसीटता रहा. जिसके बाद पुलिस वाहन के ड्राइवर ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया और स्कॉर्पियो चालक के साथ पकड़ लिया. स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है.
वहीं पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दरभंगा और जयनगर में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटनास्थल पर FSL की टीम पहुंचकर मामले की गहन छानबीन में जुट गई है.