दरभंगा:नीतीश सरकार की लगातार सख्ती के बावजूदबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) असरदार साबित होती नहीं दिख रही है. लोग सरेआम शराब पीने-पिलाने और वाहनों में ढोने का काम कर रहे हैं. बुधवार को दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर तालाब (Liquor Laden Vehicle Overturns In Pond In Darbhanga) में शराब से भरी एक वैगन आर कार पलट गई. इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ तालाब के किनारे जुट गई.
पढ़ें- शराबियों को पकड़ने वाले सरकारी फरमान पर पटना में शिक्षकों का विरोध, जलाई आदेश की प्रति
शराब की लूटपाट की आशंका को देखते हुए विश्वविद्यालय थाना और उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एक ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर तालाब से उस कार को निकाला गया. पुलिस ने वाहन और उसमें लदी शराब को जब्त कर लिया है और उसे थाने ले गई. विश्वविद्यालय थाने के एएसआई कृष्णा कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि लक्ष्मीसागर तालाब में शराब लदा एक वाहन पलटा हुआ है.