दरभंगाःएलआईसी (LIC) एजेंटों के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता देने एवं अन्य मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर एजेंटों ने 6 दिवसीय विश्राम दिवस की शुरुआत की. बता दें कि मिथिलेश मिश्रा के संरक्षण और विश्वमोहन कुमार की अध्यक्षता में एजेंटों ने 16 से 21 जून तक विश्राम दिवस की शुरुआत की है. मांगों के समर्थन में भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंटों ने दरभंगा और लहरियासराय शाखा कार्यालयों में विरोध जताया.
यह भी पढ़ें- जमुई में LIC कर्मचारियों का प्रदर्शन, निजीकरण नीति पर जताया विरोध
कोरोना काल के गाल में समाए एलआइसी एजेंटों और सीएलआइए के परिजनों के लिए यह हैं कुछ मांग
- परिजनों को दी जाए 1 करोड़ की सहायता राशि
- उनके नाबालिग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाया जाए
- बच्चों के नाबालिग रहने तक 10 हजार की पेंशन परिवार को दी जाए
- इसके साथ ही 15 सूत्री मांगों को रखा गया है