भाजपा विधायक ने भाजपा विधायक के पुत्र के खिलाफ कराई प्राथमिकी दरभंगाःबिहार के दरंभगा में भाजपाविधायक मुरारी मोहन झा ने अपने ही पार्टी के विधायक मिश्रीलाल यादव के बेटे धीरेंद्र कुमार धीरज पर मुकदमा दर्ज करवाया है. दर्ज एफआईआर में उन्होंने हुए कहा है कि उनके ऊपर सोशल मीडिया पर झूठा आरोप लगाकर धीरेंद्र कुमार द्वारा उनकी छवि खराब करने का काम किया जा रहा है. इस मामले में एसडीपीओ अमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंःDarbhanga News: BJP विधायक मुरारी मोहन के खिलाफ Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज
अपमानजनक पोस्ट से आहत हैं बीजेपी विधायकःदरअसल, मुरारी मोहन झा केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक हैं. उन्होंने अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव के पुत्र पर सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने की बात कहकर बहादुरपुर थाना आवेदन देते हुए कहा है कि धीरेंद्र कुमार धीरज सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध अपमानजनक ओर आपत्तिजनक पोस्ट करके उनकी छवि खराब करने का काम किया है. उन्होंने बताया है कि धीरेंद्र कुमार धीरज 18 मई को मेरे विरुद्ध अपने फेसबुक पेज पर एक अपमानजनक पोस्ट किया है. इस पोस्ट की वजह से मेरे आत्मसम्मान को क्षति पहुंची है.
एफआईआर में लगाया विधायक के बेटे पर आरोपः विधायक ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि धीरेंद्र कुमार धीरज ने फेसबुक पेज पर अपने पोस्ट के माध्यम से मो. इकबाल अंसारी की तस्वीर लगाते हुए लिखा है- "इस महापुरुष को आप पहचानते होंग. ये केवटी पंचायत के पंचायत समिति के पति मो. इकबाल अंसारी हैं. जो केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का अवैध धंधा करते हैं. लेकिन केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखा कर इन्हें गिरफ्तार किया है. विधायक अपना होटल चलाते हैं और अपने लोगों से अवैध शराब बेचवाते हैं. केवटी को कलंकित करवाने वाले इस विधायक को जनता माफ नही करेगी".
मिश्रीलाल यादव को केस की जानकारी नहींः वहीं, अलीनगर से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. मुरारी मोहन झा केवटी से भाजपा विधायक हैं और केवटी हमारा जन्मस्थल है. जिसके चलते वैचारिक टकराहट हो सकती है, लेकिन केस क्या हुआ है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक के पुत्र धीरेंद्र कुमार धीरज अपने बयान पर अड़े हैं. धीरेंद्र कुमार धीरज ने कहा है कि मैं मिश्रीलाल यादव का बेटा हूं. किसी से डरने वाला नही हूं. आप जहां से राजनीति कर रहे मैं दो-दो बार वहां का मुखिया रह चुका हूं. आपकी कृपा से मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं.
"मैं मिश्रीलाल यादव का बेटा हूं. किसी से डरने वाला नही हूं. विधायक जी जहां से आप विधायक हैं, वहां से मैं दो-दो बार मुखिया रह चुका हूं. आपकी कृपा से मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं"-धीरेंद्र कुमार धीरज, मिश्रीलाल यादव के पुत्र
मामले की जांच कर रही पुलिसः इस सिलसिले में सदर डीएसपी अमीत कुमार ने बताया कि केवटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मुरारी मोहन झा ने अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरेंद्र कुमार धीरज के द्वारा उनके खिलाफ घिनौनी साजिश करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर आम लोगों में यह चर्चाएं चल रही है कि, अगर जेडीयू में गुटबाजी चरम पर है तो बीजेपी में भी सब कुछ ठीक नहीं है.
"भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद जो भी आगे की कार्रवाई कानून सम्मत होगी की जाएगी"-अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा