बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ राहत लेने पहुंचे पीड़ितों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - flood victims

पुलिस की लाठी के शिकार बाढ़ पीड़ितों की माने तो वे वहां बाढ़ राहत मांगने गए थे. लेकिन पहले स्थानीय अधिकारी ने उन्हें गाली देकर भगा दिया. लोगों का कहना है कि जब वो बाहर खड़े थे, उसी समय पुलिस ने बेवजह उनपर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

लाठीचार्ज

By

Published : Jul 19, 2019, 7:49 PM IST

दरभंगा: जिले के मनीगाछी प्रखंण्ड में बाढ़ राहत के लिए पहुंचे बाढ़ पीड़ितों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लोगों का कहना है कि वे लोग वहां बाढ़ राहत मांगने गए थे, लेकिन पुलिस वालों ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. इस मामले पर डीएम ने कहा कि लोगों ने एसडीआरएफ की टीम के साथ बदसलूकी की और सामान भी लूटने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने बचाव में हल्का बल का प्रयोग किया.

क्या है मामला
पूरा मामला दरभंगा के मनीगाछी प्रखंण्ड का है, जहां बाढ़ राहत की आस में कुछ बाढ़ पीड़ित प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. लोग बाढ़ राहत के लिए सरकारी कर्मचारी से मांग कर रहे थे. उसी समय बाढ़ राहत बचाव कार्य में लगी एसडीआरएफ की टीम प्रखंड पहुंची. लोग अचानक एसडीआरएफ टीम की ओर भागे और राहत के लिए उन लोगों से उलझ पड़े. कुछ लोग एसडीआरएफ टीम की गाड़ी पर चढ़ कर उनके सामानों को लूटने लगे. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस बाढ़ पीड़ित लोगों पर लाठी बरसाने लगी. इसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई. पुलिस को लाठी चलाते देख बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हो उठे और पुलिस को खदेड़ दिया. हालांकि मामला ज्यादा नहीं भड़का, लोग जल्द शांत हो गए.

दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
एसडीआरएफ बिहटा के सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार का कहना है कि हम लोग 15 बोट लेकर आये हैं. कुछ टैम्पो में राहत सामग्री भी था. अचानक बाढ़ पीड़ित ने हमारे टैम्पो पर लदे सामानों को लूटने लगे. मेरे समझाने पर भी कि यह आपके जरूरत का सामान नहीं है, फिर भी लोगों ने लूट लिया. जिसमें प्लास्टिक, लाइफ जैकेट के अलावा कई सामान थे. उसमें से बाद में पुलिस ने कुछ सामानों को बरामद किया है. लेकिन अभी भी कुछ सामान नहीं मिल रहा है.

प्रशासन ने नहीं की कोई मदद
पुलिस की लाठी के शिकार बाढ़ पीड़ितों की माने तो वे वहां बाढ़ राहत मांगने गए थे. लेकिन पहले स्थानीय अधिकारी ने उन्हें गाली देकर भगा दिया. लोगों का कहना है कि जब वो बाहर खड़े थे, उसी समय पुलिस ने बेवजह उनपर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. लोगों ने बताया कि वो लोग बहुत ही कष्ट में हैं और अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई.

डीएम ने क्या कहा
इधर. पूरे मामले पर दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने कहा कि कुछ लोगों ने वहां के लोकल नेता के उकसावे में एसडीआरएफ टीम के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उनके सामानों को भी लूटने लगे थे. जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. साथ ही जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित से अपील की है कि पीड़ित सीधे उनसे या उनके अधिकारी से अपनी समस्या बताएं, तत्काल उसका निदान किया जाएगा. डीएम ने कहा कि सभी पीड़ितों को बाढ़ राहत दिया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बाढ़ पीड़ित किसी दलाल, नेता या किसी गांव के बदमाश के बहकावे में न आयें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details