दरभंगाः बिहार के दरभंगा में JDU का कार्यक्रम में हंगामा हो गया. इस घटना से नाराज होकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंच से उतर गए. काफी मान मनोबल के बाद वे मंच पर कार्यक्रम को संबोधित करने का काम किया. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी और बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा के समर्थकों ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सामने "दरभंगा का सांसद कैसा हो" का नारा लगाने लगे. जिससे कार्यक्रम में हंगामा होने लगा. ललन सिंह नाराज होकर मंच से उतर गए.
Bihar Politics: जदयू के कार्यक्रम में नाराज होकर मंच से उतरे ललन सिंह, बोले- 'सिर्फ नीतीश का नारा लगेगा' - ललन सिंह नाराज
दरभंगा में जदयू के कार्यक्रम में ललन सिंह नाराज हो गए. इस दौरान वे मंच से उतर गए. काफी मान मनव्वल के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें जदयू के नेताओं को कड़ी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पार्टी का नेता सिर्फ नीतीश कुमार हैं. कार्यक्रम के दौरान समर्थक अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारा लगाने लगे थे. पढ़ें पूरी खबर...
"जबतक पार्टी के अंदर अनुशासन कायम नहीं होगा, तबतक पार्टी मजबूत नहीं होगी. इस पार्टी का नेता सिर्फ एक है, उसका नाम है नीतीश कुमार. हम सब उनके केयर टेकर हैं. इसीलिए सभी लोग संयम रखें. ऐसा करने से पार्टी कमजोर होती है. नारा सिर्फ एक आदमी का लगाइये. नीतीश कुमार जिंदाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिंदाबाद. और किसी का नारा कभी मत लगाइये."-राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, JDU
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में नारेबाजीः बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दरभंगा के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. उसी क्रम संजय झा तथा फातमी गुट के समर्थक अपने-अपने नेताओं के पक्ष नारेबाजी करने लगे. जिसे देख राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खफा हो गए और मंच से उतर कर कार्यकर्ता दीर्घा में जा कर बैठ गए.
किसी का नारा मत लगाइयेःललन सिंह ने कहा कि आप लोग किसी का नारा मत लगाइये. इस पार्टी का नेता सिर्फ एक है उसका नाम है नीतीश कुमार. पार्टी भी एक उसका नाम जनता दल यूनाइटेड. हम सब उनके केयर टेकर हैं. चाहे वो हम हो या फ़ातमी जी हो, चाहे मदन सहनी हो, संजय झा, या मंगनीलाल मण्डल हो. नारा सिर्फ एक आदमी का लगाइये. नीतीश कुमार जिंदाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिंदाबाद. और किसी का नारा कभी मत लगाइये. अभी चुनाव का समय नहीं है. अभी पार्टी को मजबूत करने का समय है. अगर पार्टी सशक्त करना है तो जनता दल यूनाइटेड जिंदाबाद करें. महागठबंधन जिसको यहां से टिकट देगी, हम लोग मजबूती के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे.