बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से जाने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, यात्री हैं परेशान - darbhanga

17 जुलाई तक कई ट्रेनों का रिजर्वेशन फुल है. इसके चलते कई स्टेशनों में यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

laheriasarai-railway-station-in-darbhanaga

By

Published : Jun 3, 2019, 11:18 AM IST

दरभंगा: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रिजर्वेशन फुल चल रहा है. जुलाई के तीसरे हफ्ते तक रिजर्वेशन नहीं हो पाएगा. ये जानकारी देते हुए दरभंगा लहेरियासराय स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक राजकुमार केसरी ने बताया कि शादी-विवाह और समर वेकेशन के चलते आरक्षण कोटा फुल है.

राजकुमार ने बताया कि इससे यात्रियों को काफी समस्या हो रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्धता ना के बराबर है.

वाणिज्य अधीक्षक के मुताबिक जुलाई तक रिजर्वेशन फुल

  • वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में 16 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • स्वतंत्रता सेनानी में 14 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • बिहार संपर्क क्रांति 17 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • शहीद एक्सप्रेस में 13 जुलाई तक कोई रिजर्वेशन नहीं है.
  • अवध आसाम में 19 जुलाई तक रिजर्वेशन फुल चल रहा है.
  • इसके बाद ही यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध हो पाएंगी. फिलहाल, लहरिया सराय रेल प्रशासन प्रयासरत है कि तत्काल में ज्यादातर लोगों को सीट की उपलब्ध हो सके.
    जानकारी देते स्टेशन अधिक्षक

यहां ये समस्या
जिले के लहरियासराय स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 वेटिंग रूम के साथ एक शयन कक्ष भी बना है. लेकिन कर्मचारियों के अभाव के चलते इन दोनों कमरों का हाल बदहाल है. लिहाजा, यात्री यहां रुकना मुनासिब नहीं समझते हैं. कर्मचारियों की कमी के चलते लहरियासराय स्टेशन के वेटिंग रूम का रखरखाव बेहद खराब है. गंदगी के चलते यहां यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसके चलते यात्री यहां रुकने की बजाय दरभंगा स्टेशन पर रुकना उचित समझते हैं. यही वजह है कि दरभंगा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो जाती है.

अधिकारियों ने भी माना
इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद ने बताया कि लहरियासराय स्टेशन पर 2 वेटिंग रूम और एक शयन कक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है. लेकिन यहां कर्मचारियों के अभाव में वेटिंग रूम के रखरखाव में थोड़ी बहुत समस्या होती रहती है. यात्री यहां ठहरने से बेहतर दरभंगा में ठहरना उचित समझते हैं. कोई यात्री अगर यहां ठहरना चाहते हैं तो उनके सुविधा को देखते हुए किसी अन्य कर्मी वेटिंग रूम में सारी सुविधा मुहैया कराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details