दरभंगा :सुप्रीम कोर्ट ने माता-पिता की संपत्ति में भले ही बेटी का अधिकार (Daughters Equal Rights In Property) दे रखा है. उसके बावजूद आज भी बेटियों को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है. ताजा मामला दरभंगा जिले के लहेरियासराय के बाकरगंज मोहल्ला का है. जहां पेशे से शिक्षिका सविता कुमारी ने दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक (Darbhanga SSP Ashok Kumar Prasad) से मुलाकात की. अपने माता-पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगने पर भाई के द्वारा मारपीट कर अंजाम बुरा होने की धमकी पर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़े-'RJD में पद तो परिवार से बाहर नहीं जाएगा, कम से कम संपत्ति का अधिकार तो दूसरों को सौंप दें
महिला ने कहा-भाई ने की मारपीट :महिला शिक्षिका सविता कुमारी ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से वह अपने मायके में रह रही हैं. 24 मार्च को उसके भाई पवन महासेठ उसे घर छोड़ने के लिए कहने लगा. इस बात पर जब शिक्षिका ने अपने अधिकारों का हवाला देकर घर छोड़ने से इंकार कर दिया, तो शिक्षिका के भाई ने अपना आपा खो दिया और बहन के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट होने के वावजूद भी जब महिला शिक्षिका घर नहीं छोड़ी तो भाई ने बहन पर गर्म पानी फेंककर जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद महिला शिक्षिका खुद और परिवार की जान बचाते हुए दिवार कूदकर बाहर निकली.
'दर-दर की ठोकर खा रही हूं' :महिला शिक्षिका ने बताया कि जब हमलोगों ने डर से घर छोड़ दिया तो हमारे भाई पवन द्वारा घर में ताला मार दिया गया. जब हमलोगों ने फिर से घर में प्रवेश करने का प्रयास किया तो, हमारे भाई ने हमलोगों को अंजाम बुरा होने का धमकी दी. जिसके बाद से हमलोग न्याय की गुहार लेकर दर-दर की ठोकर खा रहें हैं. पिछले कई दिनों से विद्यालय भी नहीं जा पा रही हूं. महिला शिक्षिका ने कहा कि प्रशासन मदद कर मुझे घर में सुरक्षित वापस करवाएं, ताकि मैं अपनी ड्यूटी कर सकूं और सुरक्षित रह सकूं.