दरभंगा: जिले के अधिकतर इलाकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना 'हर घर नल का जल' की शुरुआत नहीं हो सकी है. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही पार्षदों को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. इससे परेशान कई पार्षदों ने नगर निगम की बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाया और जल्द हर घर नल का जल योजना को शुरू करने की मांग की.
दरभंगा में 'हर घर नल का जल' योजना फिसड्डी, नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने उठाया मुद्दा - दरभंगा की ताजा खबर
हर घर नल का जल योजना को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने नगर विकास विभाग की बैठक में भी उठाया है. उन्होंने कहा कि योजना की मंजूरी मिलने के बाद उसका टेंडर होगा और तब जाकर काम शुरु होगा.
हर घर नल का जल योजना का काम
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में दो एजेंसियां बुडको और पीएचइडी हर घर नल का जल योजना का काम कर रही हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि कई वार्डों में अभी तक योजना मंजूर ही नहीं हुई है. इसकी वजह से काम शुरू करने में देरी हो रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने नगर विकास विभाग की बैठक में भी उठाया है. उन्होंने कहा कि योजना की मंजूरी मिलने के बाद उसका टेंडर होगा और तब जाकर काम शुरू होगा. नगर आयुक्त ने उम्मीद जताई कि बाकी बचे वार्डों में भी जल्द हर घर नल का जल योजना का काम शुरू कर दिया जाएगा.
भीषण जल संकट का सामना
बता दें कि हर साल गर्मी के दिनों में दरभंगा शहर को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना से शहर को जल संकट से उबारने में काफी मदद मिलेगी, लेकिन दरभंगा शहर में पिछले 3 साल में 48 में से 30 वार्डों में ही योजना की शुरुआत हुई है. उसमें से भी अधिकतर वार्डों में योजना आधी-अधूरी ही चल रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.