बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत - laborer died due to electric shock in Darbhanga

घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहता मुहल्ले की है. जहां बोरिंग करने के क्रम में 11 हजार वोल्ट के संपर्क में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. वह पतोर ओपी के रमपुरा गांव का रहने वाला था.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Feb 8, 2020, 9:47 PM IST

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहता मुहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चापाकल के लिए बोरिंग कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मजदूर के साथ काम कर रहे लोगों ने उसके परिजनों को भी घटना के बारे में बताया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

11 हजार वोल्ट के संपर्क में आने से मौत
बताया जा रहा है कि पतोर ओपी के रमपुरा गांव निवासी रविंद्र मुखिया बरहता मुहल्ला में बोरिंग कर रहा था. बाहर रखे पाइप लाने के क्रम में वह ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में आ गया. पाइप लोहे का होने के कारण वो करंट से बुरी तरह झुलस गया.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बहादुरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि करंट लगने से एक मजदूर की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सरकारी योजना के तहत जो भी प्रावधान है, उसका लाभ परिजनों को दिया जाएगा. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details