दरभंगा: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को धरना दिया. समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के नए श्रम कानून के विरोध में नारेबाजी की. आंदोलनकारियों ने मजदूरों के पक्ष में कानून बनाने की मांग की.
'कंपनियों के पक्ष में है कानून'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूर हितैषी 44 श्रम कानूनों को रद्द कर चार संहिता कानून बनाने का निर्णय लिया है. नए संहिता में संगठित और असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ मजदूरों के जनतांत्रिक अधिकार, सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम मजदूरी और काम के घंटे जैसे नियमों को कॉर्पोरेट और आउटसोर्सिंग कंपनियों के पक्ष में कर दिया गया है.