बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट की मतगणना, 8 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. इस सीट पर आज आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कुशेश्वरस्थान सीट पर मतगणना जारी
कुशेश्वरस्थान सीट पर मतगणना जारी

By

Published : Nov 2, 2021, 8:48 AM IST

दरभंगा:बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-Election) के बाद आज मतगणना (Counting Of Votes) शुरू हो गई है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि मतगणना कार्य शुरू होने के दो घंटे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा. वहीं दोपहर 12 बजे तक तस्वीरें साफ होने लगेगी कि वोटरों ने किसके सिर पर ताज पहनाया है.

ये भी पढ़ें:Bihar Assembly Byelection: मतगणना के दौरान तेजस्वी दरभंगा तो जगदानंद सिंह मुंगेर में रहेंगे मौजूद

मतगणना को लेकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 16 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई. उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी. वहीं मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

देखें वीडियो

बताते चलें कि 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन में बीते 30 अक्टूबर को कुल 1लाख 30 हजार 982 मतदाताओं ने मतदान किया था. जिनमें 52 हजार 417 पुरुष और 78 हजार 565 महिलाओं ने मतदान किया था. कुल मतदान से यदि पुरुष और महिला मतदाताओं का प्रतिशत निकाले तो 40% पुरुष और 60 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. जबकि कुल मतदान का प्रतिशत 50. 94 रहा. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 153 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 35 हजार 178 पुरुष और 1 लाख 21 हजार 974 महिला और एक अन्य मतदाता शामिल हैं.

गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज किया था. वहीं शशिभूषण हजारी के निधन के बाद हुए इस उपचुनाव में जेडीयू ने अपने दिवंगत विधायक के बेटे अमन भूषण हजारी को टिकट दिया है. वहीं आरजेडी ने मुसहर समुदाय से आने वाले गणेश भारती को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को टिकट दिया है और एलजेपी (रामविलास) ने अंजू देवी को उतारे हुए है.

ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल तो तेजस्वी का लिटमस टेस्ट है उपचुनाव के नतीजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details