बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती पर भाकपा (माले) ने निकाला किसान मार्च - दरभंगा में किसान मार्च

बिहार में किसान आंदोलन के नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जन्मदिवस पर भाकपा (माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा की दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले किसान मार्च निकाला गया.

Farmers march in Darbhanga
Farmers march in Darbhanga

By

Published : Mar 11, 2021, 5:12 PM IST

दरभंगा: बिहार में किसान आंदोलन के नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जन्मदिवस पर भाकपा (माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा की दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले किसान मार्च निकाला गया. किसान विरोधी तीनों कानून को वापस लेने, बिहार में कृषि बाजार समितियों और एमएसपी एक्ट को फिर से बहाल करने, देश में कंपनी राज बनाने की साजिश पर रोक लगाने, प्रस्तावित बिजली बिल 2020 को वापस लेने आदि सवालों को लेकर यह मार्च निकाला गया.

यह भी पढ़ें:-डिप्टी CM तारकिशोर ने की ममता पर हुए हमले की निंदा, कहा- होनी चाहिए जांच

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
किसान मार्च पोलो मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए लहेरियासराय टॉवर पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे. वहीं भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बिहार के किसान आन्दोलन के महानायक स्वामी सहजानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर किसान आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया गया है.

यह भी पढ़ें:-आगरा सड़क हादसा: बिहार के गया जिले के रहने वाले 7 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख

मोदी-नीतीश सरकार किसानों को गर्त में धकेलने की कर रही तैयारी
वहीं बैधनाथ यादव ने कहा कि बिहार में किसान आंदोलन को तेज करने के संदेश को लेकर 6 मार्च को किसान यात्रा पटना से निकली है. 14 मार्च को यह किसान यात्रा दरभंगा पहुंचेगा. वहीं उन्होंने कहा कि 18 मार्च को पटना में किसानों का विशाल मार्च होगा और नीतीश सरकार को कृषि बाजार समितियों व एमएसपी एक्ट को पुनर्बहाल करने व तीनों कृषि कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने का दवाब दिया जायेगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details