बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिताजी की जीत से लेकर मेरे सांसद बनने तक लूटे जाते थे बूथ : कीर्ति आजाद - तेजस्वी यादव

कीर्ति आजाद ने कहा कि पहले तो ऐसा होता ही था. मेरे पिताजी के लिए भी बूथ लूटा जाता था. 1999 में मेरे लिए भी बूथ लूटा गया था. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन नहीं आयी थी.

कीर्ति आजाद.

By

Published : Feb 20, 2019, 3:05 PM IST

दरभंगा: भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने एक बयान देकर हमारे लोकतंत्र पर बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है. कीर्ति आजाद ने कहा कि पहले तो चुनाव बैलेट पेपर से वोट होते थे, इसलिए बूथ लूटे जाते थे.

अपने विवादित बयान में कीर्ति आजाद ने कई नेताओं के नाम लिए. उन्होंने कहा कि दरभंगा से चुनाव जीतना आसान काम नहीं है. 1998 तक भाजपा कोई भी जीता नहीं था, और ना ही कोई संगठन था.इसके बाद अपनी पत्नी पूनम के साथ मिलकर संगठन को तैयार किया. पूनम भी खांटी कांग्रेसी परिवार की सदस्य रही है. नागेन्द्र बाबा और डॉक्टर साहब के लिए कांग्रेस के लोग बूथ लूटा करते थे.

कीर्ति आजाद, कांग्रेस नेता.
1999 तक लूटे जाते थे बूथ-कीर्तिकीर्ति आजाद ने कहा कि पहले तो ऐसा होता ही था. मेरे पिताजी के लिए भी बूथ लूटा जाता था. 1999 में मेरे लिए भी बूथ लूटा गया था. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक मशीन नहीं आयी थी.


कांग्रेस दफ्तर पहुंचे थे कीर्ति
दरअसल, कई घंटों के रोड शो चलने के बाद कीर्ति आजाद दरभंगा कांग्रेस दफ्तर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने यह बातें कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details