दरभंगा: खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर अखिल भारतीय मांग दिवस के अवसर पर प्रतिवादकिया गया है. इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि आज कोविड-19 वैश्विक महामारी दूसरे लहर से लोगों की जान जा रही है. लेकिन लोगों को वैक्सीन और जांच इलाज की समुचित व्यवस्था का अभाव है. आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन की शर्त लाकर बड़े पैमाने पर लोगों को वंचित करने की साजिश रची जा रही है.
इसे भी पढ़ें:सारणः CPI ML ने अमनौर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरकार के खिलाफ प्रतिवाद दिवस मनाया
अनाथ बच्चों का जिम्मा उठाये सरकार
वक्ताओं ने सरकार से गांव में मेडिकल डॉक्टरों की टीम भेजकर बड़े स्तर पर जांच और वैक्सीनेशन की मांग की है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से मांग किया है कि कोरोना की वजह से जिसके सर से माता-पिता का साया उठ गया है, वैसे बच्चों की परवरिश की जिम्मा सरकार उठाए. जिससे उन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर AISA ने मनाया प्रतिवाद दिवस
तीन महीने के अंदर सभी का किया जाए टीकाकरण
इस मौके पर नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि कोरोना से हुई मृतक के आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए. साथ ही आशा, ममता सहित कोरोना से बचाव के जंग में लगे वर्करों को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की जाए. वहीं, उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि कोविड टीके की कमी को अविलम्ब दूर कर युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान को चलाया जाए. जिससे कोरोना के तीसरी लहर आने से पहले ही उसे रोका जा सके.