दरभंगा: केवटी चाइल्ड लाइनसबसेंटर के मोहम्मदपुर स्थित कार्यालय परिसर में जिला समन्वयक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला व प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे.
कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी बात
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पिछले काफी दिनों से विभिन्न कारणों से जिला स्तरीय विमर्श बैठक स्थगित होते रहने की चर्चा करते हुऐ कहा कि बैठक नहीं होने से कई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं और कुछ क्रियाकलाप भी प्रभावित हो रही है. बैठक में उपस्थित जिला समन्वयक ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की कोविड-19 को लेकर और अन्य कारणों से अत्याधिक व्यस्तता के कारण बैठक नहीं हो सकी, लेकिन अब शीघ्र ही यह बैठक कर ली जाएगी.