बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीबों की मदद के लिए फिर से आगे आए 'राजकुमार' कपिलेश्वर सिंह, 26 दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल - Rambagh Palace

राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि उनका परिवार हमेशा से गरीबों के लिए काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि अभी 26 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है. जल्द ही दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग दिया जाएगा.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Dec 12, 2020, 3:53 AM IST

दरभंगा: राज परिवार(दरभंगा) हमेशा से गरीबों और आम लोगों के लिए काम करने वाले राजघराने के रूप में पूरे देश में जाना जाता रहा है. अब एक बार फिर से राज परिवार के लोग दरभंगा के गरीबों और दिव्यांगों की मदद के लिए सामने आए हैं.

दिव्यांग को पत्र देते राजकुमार कपिलेश्वर सिंह

महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंगों का वितरण किया जा रहा है. इसी के तहत महाराजा कामेश्वर सिंह के पोते राजकुमार कपिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी कविता सिंह और उनके पुत्र ने रामबाग पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में 26 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया.

26 दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल

क्या कहते हैं राजकुमार कपिलेश्वर सिंह
इस मौके पर राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि उनका परिवार हमेशा से गरीबों के लिए काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि अभी 26 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है. जल्द ही दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके दरभंगा नहीं रहने के बाद भी यह काम बदस्तूर जारी रहेगा. राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से वे गरीबों की सेवा के लिए काम करते रहेंगे.

देखें रिपोर्ट.

बता दें कि राज परिवार दरभंगा राज की धरोहरों को संरक्षित करने और राज परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी काम कर रहा है. इसके तहत राज किला के भीतर के सरोवर के किनारे कॉटेज बनाने की योजना है. साथ ही दरभंगा और राजनगर के मंदिरों और ऐतिहासिक भवनों के जीर्णोद्धार की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details