बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कंकाली मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - मुख्य पुजारी की गोली मारकर हत्या

दरभंगा राज के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद लोगों ने एक अपराधी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Kankali temple priest shot dead in Darbhanga
Kankali temple priest shot dead in Darbhanga

By

Published : Oct 14, 2021, 8:45 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 8:16 AM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के विवि थाना क्षेत्र के राम बाग का है. यहां अपराधियों ने कंकाली मंदिर (Kankali Mandir) के मुख्य पुजारी राजीव झा (Priest Rajeev Jha) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस घटना में शामिल एक अपराधी की भी लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें -पति के सामने पत्नी को भून डाला, तीन गोली मारकर हत्या

जबकि 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनका गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. हालांकि हत्या के कारणों का सभी पता नहीं चल सका है. घटना के बाद मृत पुजारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें वीडियो

उधर, सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

मृतक के पड़ोसी अभिषेक झा ने बताया कि उन्हें मंदिर में गोली चलने की किसी ने सूचना दी. जब वे मंदिर में पहुंचे तो देखा कि पुजारी को गोली लगी है. उन्हें जल्दी-जल्दी एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां डॉक्टर ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कम से कम तीन गोली मारे जाने की बात बताई. उसके बाद वे लोग शव को फिर से मंदिर में ले आए.

घटना की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन ने बताया कि कंकाली मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर वे आए हैं. लोगों ने एक अपराधी की पकड़कर काफी पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जबकि 2 अन्य अपराधियों को पकड़ा गया है जिनका डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्टल और 2-3 फायर किए हुए खोखे बरामद किए गए हैं. सदर एसडीपीओ ने कहा कि हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है.

इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "आज नवमी के दिन दरभंगा के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की बदमाशों ने हत्या कर दी. बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध की गंगा बह रही है. प्रतिदिन प्रदेश में सैंकड़ों हत्याएँ होती है लेकिन कोई जंगलराज नहीं बोलेगा क्योंकि JDU-BJP के दुशासनी राज में Headline Management जो है."

यह भी पढ़ें -17 कट्ठा जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या, रात को सोने के दौरान मारी गोली

Last Updated : Oct 15, 2021, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details