बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Flood : दरभंगा में कमला नदी उफान पर, बाढ़ का पानी स्कूल में घुसा, अब कैसे होगी पढ़ाई? - ETV bharat news

दरभंगा में कमला नदी का जलस्तर बढ़ गया है. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया भंडरिया पंचायत अवस्थित प्राथमिक विद्यालय भूगोल टापू में तब्दील हो गया है. बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

रभंगा में कमला नदी उफान पर
रभंगा में कमला नदी उफान पर

By

Published : Aug 15, 2023, 9:27 PM IST

दरभंगा:पड़ोसी देश नेपाल में तेज बारिश हो रही है. इससे दरभंगा के कमला नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से आम जनजीवन पर बुरा असर डाला है. स्कूलों में बारिश का पानी घुस गया है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बीती रात बाढ़ के पानी में 6 से 7 फीट की वृद्धि हुई है. जिससे विद्यालय का पहुंच पथ डूब गया है और विद्यालय टापू में तब्दील हो गया है. शिक्षक तो किसी तरह पहुंच जा रहे हैं, लेकिन बच्चे स्कूल आना बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga Flood : कमला नदी में उफान.. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे, पलायन को मजबूर लोग

दरभंगा में कमला नदी का जलस्तर बढ़ा: बताया जाता है कि बाढ़ प्रभावित इलाका होने के कारण हर वर्ष की यहां के लोगों को कमला नदी का प्रकोप झेलना पड़ता है. ऐसे में किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया भंडरिया पंचायत अवस्थित प्राथमिक विद्यालय भूगोल के चारों तरफ से जलमग्न हो गया है. बारिश का पानी इकट्ठा होने से टीचर और बच्चों का स्कूल जाना दुभर हो गया है. स्कूल तक पहुंचने के रास्ते पर पानी ही पानी है.

"ग्रामीणों से बच्चों को विद्यालय भेजने की गुहार भी लगाई है, लेकिन अभिभावकों ने पानी की वजह से बच्चे को स्कूल भेजने से मना कर दिया.बीती रात बाढ़ के पानी में 6 से 7 फीट की वृद्धि हुई है. जिससे विद्यालय का पहुंच पथ डूब गया है और विद्यालय टापू में तब्दील हो गया है."- विनोद कुमार, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भूगोल

स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी:प्रशासन की ओर से अभी तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकला है. यह पानी नवंबर-दिसंबर में निकलता है. विद्यालय में प्रत्येक दिन 100 से अधिक बच्चे उपस्थित रहते हैं. इसमें से 100 बच्चा 6 से 7 वर्ष के है. विद्यालय खुले रहने से बच्चों के डूबने का खतरा बना रहता है. परिसर में कमर भर पानी आ जाने के चलते पठन-पाठन कार्य विद्यालय के ऊपरी तले पर किया जा रहा है. जिसके चलते यहां की व्यवस्था चरमरा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details