दरभंगा:बीएएमएस का परिणाम घोषित नहीं किये जाने से दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान (Dayanand Ayurveda Medical College Siwan) के छात्रों में काफी नाराजगी थी. वे कई दिनों से लगातार कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने को लेकर प्रदर्शन (BAMS students protest in Darbhanga) कर रहे थे. बुधवार को प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को जीत मिली और विश्वविद्यालय ने बीएएमएस के 400 छात्रों का परिणाम घोषित (400 BAMS students result declared) कर दिया. वहीं, परिणाम घोषित करने से पहले कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, विश्वविद्यालय के सीनेटर और बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी प्रदर्शन कर रहे छात्रों से वार्ता की. इसके बाद रिजल्ट प्रकाशित करने पर सहमति बनी. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आये.
ये भी पढ़ें- पटना में STET उतीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'हमें प्रदर्शन का शौक नहीं.. सरकार करे बहाली'
छात्रों को मिली जीत: दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस अंतिम वर्ष के छात्र अंकेश कुमार ने कहा कि उनके आंदोलन के बाद 4 महीने से रुका रिजल्ट घोषित हुआ है. इससे उन लोगों ने राहत की सांस ली है और वे काफी खुश हैं. छात्रों की इस लड़ाई में जीत मिली है. इसमें मीडिया और विश्वविद्यालय के सीनेटरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे लोग सभी को धन्यवाद करते हैं.