बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कमला नदी में बढ़ा जलस्तर, सताने लगा लोगों में डर - darbhanga flood latest news

एक बार फिर दरभंगा में बहने वाली कमाल नदी का जलस्तर उफान बह रही है. जिससे किसानों के लिए अभिशाप साबित हो सकता है.

darbhanga
कमला नदी

By

Published : Oct 1, 2020, 5:21 PM IST

दरभंगा:जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र में कमला नदी का जलस्तर उफान पर बह रही है. इस इलाके में रहने वाले बाढ़ का डर सताने लगा है. वहीं किसान रवि फसल के लिए खेतों की तैयार करने में लगे हुए है. फिर एक बार कमला नदी किसानों के लिए अभिशाप न बन जाए.

कमला नदी

उफान पर कमला नदी

दरभंगा जिले में कमला नदी उफान बह रही है. पिछले बार बाढ़ की मार झेल चुके लोगों में डर सताने लगा है. किसान रवि फसल को लेकर खेती की तैयारी कर रहे थे. बाढ़ की आशंका को देखते हुए किसान फिर पीड़दायक जी रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सहायता राशि से वंचित बाढ़ पीड़ित

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले जो बाढ़ आई थी उसके लिए सरकार की तरफ से 6000 रुपये बाढ़ राहत के तौर पर दिया गया था. इस राहत राशि से कुछ लोगों को मिला था. कुछ लोगों को अभी तक इस सहायता राशि से वंचित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details