बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LOCKDOWN 3.0 : दरभंगा में कमला नदी ने लोगों की बढ़ाई परेशानी - darbhanga

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कुशेश्वर स्थान पूर्वी के कुछ क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. अभी बाढ़ का पानी किसी घर में नहीं घुसा है. खेतों में पानी घुसने से फसल क्षति होने की बात सामने आ रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पानी कम होने के बाद हमलोग इसका आंकलन करके क्षति मुआवजा देने का काम करेंगे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 9, 2020, 1:07 PM IST

दरभंगा :देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण लोग पहले से ही परेशान चल रहे थे. वहीं, कमला नदी के जलस्तर में हुए वृद्धि ने किसानों और ग्रामीणों के समक्ष एक नई मुसीबत लाकर खड़ी कर दी है. कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के चलते तारडीह प्रखंड के ठेंगहा पंचायत के भेरियाराही गांव का चचरी पुल बह गया है. वहीं, दूसरी तरफ कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के निचले हिस्से में पानी आ जाने से दलहन फसल को नुकसान हुआ है. वहीं, प्रकृति की लगातार मार झेल रहे किसानी को समझ नहीं आ रहा है, आखिर वे करें तो क्या करें.

चचरी पुल बह जाने से लोगों को हो रही है परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि कमला नदी में जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल बह गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. उस पार जाने और आने का एक मात्र सहारा चचरी पुल था. जिसे ग्रामीणों ने अपने श्रमदान से बनाया था. इसके बह जाने से लोगों की काफी के लिए परेशानी बढ़ गई है. इस समस्या से प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन अबतक अश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्षति का आंकलन कर दिया जायेगा मुआवजा
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कुशेश्वर स्थान पूर्वी के कुछ क्षेत्र प्रभावित हुए है. अभी बाढ़ का पानी किसी घर में नहीं घुसा है. खेतों में पानी घुसने से फसल क्षति होने की बात सामने आ रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि पानी कम होने के बाद हमलोग इसका आंकलन कर के क्षति मुआवजा देने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details