दरभंगा(केवटी):प्रखंड क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर में गुरुवार से सीताराम नामधुन अष्टयाम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
ये भी पढ़ें..मुंगेर: बजरंगबली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई शोभा यात्रा
धार्मिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चार से हुआ अष्टयाम शुभारंभ
मंदिर प्रांगण से निकल कर गोपालपुर घाट पर बागमती नदी में कलश भरने के बाद माधोपट्टी घाट पर अवस्थित शिव मंदिर, मुहम्मदपुर भगवती स्थान और तेलिया पोखर दुर्गा मंदिर कि परिक्रमा करते हुए महावीर मंदिर प्रांगण वापस आ गई. जहां धार्मिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के संग सीताराम नामधुन अष्टयाम का शुभारंभ हुआ.
ये भी पढ़ें..सीरम आग हादसा : ₹ 25-25 लाख मुआवजा देगी कंपनी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
कलश शोभायात्रा में कई लोग हुए शामिल
शोभायात्रा का नेतृत्व मानवाधिकार समिति मुहम्मदपुर के अध्यक्ष नवीन चौधरी, मंदिर के सचिव अरूण साह, पंसस ललित यादव, उमेश राम, मनोज मंडल, राजेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, विजय महतो आदि लोग कर रहे थे.