बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 10 दिवसीय गणेश पूजनोत्सव के छठवें दिन कलश शोभायात्रा का आयोजन - दरभंगा में कलश शोभायात्रा का आयोजन

दरभंगा में 10 दिवसीय गणेश पूजनोत्सव के छठे दिन कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान 11 कुंवारी कन्याओं ने इसमें हिस्सा लिया.

darbhanga
कलश शोभायात्रा का आयोजन

By

Published : Aug 29, 2020, 5:38 PM IST

दरभंगा (केवटी):सार्वजनिक गणेश पूजा समिति दूधिया-खपड़पुरा की ओर से आयोजित 10 दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का शनिवार को छठा दिन था. इस दौरान सादगी पूर्ण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ 11 कुंवारी कन्याओं की ओर से कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया.

श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग
पूजा स्थल परिसर में प्रवेश से पूर्व श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. बिना मास्क के प्रवेश निषेध है. सेनेटाइजर का भी प्रबंध किया गया है. पूजा कमिटी की ओर से निर्णय लिया गया है कि किसी प्रकार की भीड़ पूजा स्थल पर नहीं लगेगी. ना ही मेले का आयोजन किया जायेगा. वहीं शनिवार को भगवान गणेश का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.

भगवान गणेश की पूजा
यह शोभायात्रा पूजा स्थल राम-जानकी मंदिर कांटी पोखर से पवित्र जल लेकर ग्राम देवता ब्रह्मस्थान तक पहुंची और पुनः लौटकर पूजा स्थल पर कलश रखा गया. कलश शोभायात्रा की अगुआई केवल यादव कर रहे थे. यह आयोजन वर्ष 2013 से प्रति वर्ष काफी धूमधाम से मनाया जाता था. लेकिन कोरोना काल को लेकर पूजा कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद, सचिव अशोक कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष कमलेश यादव ने बताया कि इस वर्ष सादगी पूर्ण ढंग से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है.

11 कन्याओं ने लिया हिस्सा
किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. पूजा प्रभारी संजीत यादव, विनोद यादव और जयप्रकाश यादव ने बताया कि भगवान गणेश का पट खुलते ही 125 किलो वजन के एक लड्डू से भोग लगाया जायेगा. कलश शोभायात्रा में मधु, चंचल, लक्ष्मी राज, सोनम, स्वाति, रंगीला, सपना, सोना, अंशु, प्रिया, गंगा मात्र 11 कन्याओं ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details