दरभंगाःबिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे यहां इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के जूनियर डॉक्टरों ने खुद को ओपीडी, इमरजेंसी और इनडोर सेवा से अलग कर लिया है. लिहाजा अस्पताल में चिकित्सा कार्य पूरी तरह ठप है.
'सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं'
डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सोमवार सुबह के 8 बजे से ओपीडी, इमरजेंसी और इनडोर सेवा से हम खुद को अलग कर लिए हैं. हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों की होने वाली परेशानियों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन हमारी मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है.
DMCH में सरकार के खिलाफ नारे लगाते जूनियर डॉक्टर्स क्या है जूनियर डॉक्टरों की मांगें?
जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि मेडिकल अफसरों की बहाली में मेरिट और आयु सीमा को तय किया जाए. उन्होंने मेडिकल अफसरों की बहाली में गृह प्रशुक्षकों को भी शामिल करने की बात रखी. उनकी मांग है कि एक साल एसआर कराने के बाद मेडिकल अफसरों को असिस्टेंट प्रोफेसर के बहाली के लिए भी योग्य माना जाए. उन्होंने पीजी और यूजी की स्टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग की.
सड़कों पर भटक रहे हैं मरीज
अस्पताल में इलाज कराने आए एक मरीज ने कहा कि आंख की जांच करने के लिए मुझे सोमवार को बुलाया गया था. सुबह पहुंचा तो यहां ताला बंद है. मरीज भटक रहे हैं. पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरीज यहां 30-40 किमी से आते हैं. आने जाने में 400 रुपये खर्च होते हैं. सफर की परेशानी अलग होती है. अगर हमारे पास इतने पैसे होते तो सरकारी अस्पताल क्यों आते?