बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 नवंबर को दरभंगा में रोड शो करेंगे जेपी नड्डा, एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

संजय सरावगी ने कहा कि जेपी नड्डा लहेरियासराय के लोहिया चौक से रोड शो शुरू करेंगे. वे दूसरे और तीसरे चरण के एनडीए प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश स्तर के भी कई नेता मौजूद रहेंगे.

संजय सरावगी
संजय सरावगी

By

Published : Nov 1, 2020, 2:58 AM IST

दरभंगा:दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 नवंबर को दरभंगा पहुंचेंगे. वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. दरभंगा नगर के निवर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान ये जानकारी दी है.

'लोहिया चौक से शुरू होगा रोड शो'
संजय सरावगी ने कहा कि जेपी नड्डा लहेरियासराय के लोहिया चौक से रोड शो शुरू करेंगे. वे दूसरे और तीसरे चरण के एनडीए प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश स्तर के भी कई नेता मौजूद रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

'मिल रहा अपार जनसमर्थन'
विधायक ने आगे कहा कि इस बार एनडीए को जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां दूसरे लोग जाति-धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं भाजपा अपने किए काम को लेकर जनता के बीच है.

उन्होंने कहा कि लोगों ने डेढ़ साल पहले नरेंद्र मोदी को जीत दिलाई थी. उसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से बिहार के हर क्षेत्र में काम हुआ है. यही वजह है कि लोगों ने भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details