दरभंगा:दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 नवंबर को दरभंगा पहुंचेंगे. वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. दरभंगा नगर के निवर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान ये जानकारी दी है.
'लोहिया चौक से शुरू होगा रोड शो'
संजय सरावगी ने कहा कि जेपी नड्डा लहेरियासराय के लोहिया चौक से रोड शो शुरू करेंगे. वे दूसरे और तीसरे चरण के एनडीए प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश स्तर के भी कई नेता मौजूद रहेंगे.