भागलपुरःबिहार में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगसने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भागलपुर में ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की मौत की खबर आ रही है. हांलाकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर इन मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं बिहार अब तक इसके 20 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. JNMCH में अभी भी करीब 10 ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
इसे भी पढ़ेंः 'ब्लैक फंगस' क्या है, कैसे पहचानें? एक्सपर्ट से जानिए हर सवाल का जवाब
क्या है ब्लैक फंगस?
म्यूकरमाइकोसिस (एमएम) को ब्लैक फंगस के नाम से जानते है. म्यूकरमाइकोसिस एक बेहद दुर्लभ संक्रमण है. यह म्यूकर फफूंद के कारण होता है, जो आमतौर पर मिट्टी पौधों में खाद सड़े हुए फल और सब्जियों में पनपता है. यह फंगस साइनस दिमाग और फेफड़ों को प्रभावित करती है, और डायबिटीज के मरीजों या बेहद कमजोर यूनिटी रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों (कैंसर या एचआईवी एड्स ग्रसित) के लिए यह जानलेवा भी हो सकती है. अभी के दौर में कोरोना के उबर चुके मरीजों पर इसका असर देखा जा रहा है.