दरभंगा:कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan By-elections) में मंगलवार को जेडीयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने नामांकन दाखिल (Nomination Filed) किया. इस दौरान एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. नामांकन के मौके पर पहुंचे हम सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन में टूट होने पर राजद पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उस पार्टी में जम्हूरियत और जनतंत्र नहीं है, वहां परिवारवाद और अधिनायकवाद है.
ये भी पढ़ें- इतिहास गवाह है जब भी एक-दूसरे से अलग हुए RJD-कांग्रेस, दोनों को हुआ नुकसान, अब आगे क्या?
बिहार उपचुनाव में महागठबंधन में टूट को लेकर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को बहुत पहले कहा था कि उस पार्टी में जम्हूरियत या जनतंत्र नहीं है, वहां अधिनायकवाद और परिवारवाद है. वे किसी को नहीं पूछते हैं. यूपीए में रहने के दौरान उन्होंने को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग उठाई थी. जिसे राजद ने खारिज कर दिया था.