जीवेश मिश्रा, भाजपा विधायक दरभंगा:बागेश्वर बाबा 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में धार्मिक कार्यक्रम है. उनका यह धार्मिक कार्यक्रम राजनीतिक अखाड़ा का केंद्र बिंदू बन गया है. जहां राजद नेता विरोध कर रहे हैं और बाबा को सलाह दे रहे हैं वहीं भाजपा नेता राजद पर पलटवार कर रहे हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जाले विधानसभा के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने बागेश्वर बाबा का विरोध करने वालों पर हमला किया है.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बागेश्वर सरकार का विरोध करने वालों को पागलखाने और पाकिस्तान चले जाना चाहिए..' BJP का पोस्टर वार
"राजद और जदयू सिर्फ मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए सारा प्रपंच रच रहा है. अगर सनातन धर्म गुरुओं का विरोध हुआ तो यह गलत होगा. क्योकि यह देश व राज्य किसी के बाप का नहीं है. इसका जवाब बिहार की जनता देगी"- जीवेश मिश्रा, भाजपा विधायक
तेज प्रताप पर हमलाः भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि तेज प्रताप यादव लगातार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप क्या बोलते हैं क्या नहीं बोलते हैं, उनको कोई नोटिस में नहीं लेता है. उनके बारे में आम जनता के बीच क्या धारणा है, आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं. इस बीच भाजपा विधायक ने तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद के खिलाफ उकसाने वाला भी बयान दिया.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'वो भूल गए कि बिहार में किसकी सरकार है..' बागेश्वर बाबा पर फिर भड़के तेजप्रताप
लालू ने दोनों बेटों में समानता नहीं कीः जीवेश मिश्रा ने कहा कि याद रखना चाहिए उनके पिता लालू प्रसाद यादव अपने दोनों बेटों के बीच समानता का अधिकार भी नहीं देते. एक बेटे के पास 5-5 विभाग पड़ा हुआ है तो दूसरे बेटे के पास मात्र एक ही विभाग है. वो भी कैसा विभाग आप सभी जानते हैं. जीवेश मिश्रा ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री धार्मिक संत हैं. वे यहां आ रहे हैं और अपना प्रवचन करेंगे. इसमें घबराने की क्या बात है.
बागेश्वर धाम के बाबा आएंगेः जीवेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता बनाती है. ये जनता का राज्य है. यहां की जनता मालिक है. ना किसी के बाप का राज्य है कि हम नहीं आने देंगे और आने देंगे. यह सब कहने से बात बनेगी क्या. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा डंके की चोट पर आएंगे और अपनी बात करेंगे. बताते चलें कि मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बागेश्वर बाबा अगर हिंदू-मुसलमान को लड़वाने का काम करेंगे तो मैं उनका विरोध करुंगा. पटना एयरपोर्ट पर घेराव किया जाएगा. जिसके बाद से बिहार की सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है.