दरभंगा:नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे जाले के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतरवेल चौक पर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दिया. इस मौके पर जीवेश मिश्रा ने जाले के जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि विकास के जो मॉडल पर सरकार काम कर रही है. उसको आगे बढ़ाते हुए जाले विधानसभा का चौमुखी विकास करेंगे.
मंत्री बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे जीवेश मिश्रा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Jale BJP MLA Jeevesh Mishra
जीवेश मिश्रा ने कहा कि पिछले बार मैं सिर्फ विधायक था. लेकिन इस बार आपलोगों के आशीर्वाद से मंत्रालय मिला है. जिसका सदुपयोग करते हुए जाले समेत संपूर्ण बिहार के विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
जाले की महान जनता ने दोबारा मुझ पर विश्वास जताया है. उस विश्वास को अंतिम सांस तक टूटने नहीं दूंगा. उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जवाबदेही एक साधारण कार्यकर्ता को मिला है. उसका मैं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करूंगा.जीवेश मिश्रा, पर्यटन मंत्री
क्या कहते हैं जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा ने कहा पिछले बार मैं सिर्फ विधायक था. लेकिन इस बार आपलोगों के आशीर्वाद से मंत्रालय मिला है. जिसका सदुपयोग करते हुए जाले समेत संपूर्ण बिहार के विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. वहीं, उन्होंने कहा कि यह मेरा जन्मस्थली के साथ ही कर्मस्थली भी है. मै काफी सौभाग्यशाली हूं कि इस पवित्र धरती और यहां के महान जनता को सेवा करने का मौका मिला है.