दरभंगा: बिहार के दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने जीत हासिल की है. इस जीत से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी है. महिला आईटीआई कालेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर जदयू कार्यकर्ता एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं और गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में JDU की जीत पर CM नीतीश ने जनता को दी बधाई
बता दें कि महिला आईटीआई कॉलेज परिसर में मंगलवार को हुई मतगणना में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश भारती को 12 हजार 698 मतों से हराकर जीत हासिल की. जिसमें जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को 56856 आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 47184, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623, कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211, समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596, निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले. जबकि 2899 लोगों ने नोटा पर मुहर लगायी.