बिहार

bihar

मिथिला लोक उत्सव में स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा को लेकर JDU विधायक ने दिया धरना

By

Published : Nov 30, 2019, 6:04 PM IST

अमरनाथ गामी ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रमुख रूप से मैथिली कार्यक्रम है. इसमें मैथिली कलाकार को सम्मानजनक जगह मिलनी चाहिए थी. जो इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें नहीं मिली.

darbhanga
जेडीयू विधायक ने दिया सांकेतिक धरना

दरभंगा: मिथिला लोक उत्सव 2019 के दौरान मिथिला के कलाकारों की उपेक्षा करके बॉलीवुड संस्कृति को थोपने के विरोध में जेडीयू विधायक ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया. धरना हायाघाट के जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने नेहरू स्टेडियम स्थित आयोजन स्थल पर दिया.

'अधिक राशि देकर बुलाया गया बॉलीवुड कलाकारों को'
जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि कुछ वर्षों से बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से जिले में मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम मैथिली भाषा, कला संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया जाता है. लेकिन इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा न देकर 14 लाख से अधिक राशि देकर बॉलीवुड कलाकारों को बुलाया गया है.

जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी

'स्थानीय कलाकारों को खानापूर्ति के लिए जोड़ा गया'
विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 40 लाख की राशि खर्च की जाती है. टेंट-पंडाल, बिजली-बत्ती और अन्य साज-सज्जा सभी कार्य बाहर से कराए जा रहे हैं. स्थानीय कलाकारों को 4 से 5 हजार रुपया देकर खानापूर्ति के लिए उन्हें कार्यक्रम से जोड़ा गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम होने के कारण स्वागताध्यक्ष की जवाबदेही जिलाधिकारी और मंत्री गण में से कोई एक हो सकते थे.

जेडीयू विधायक ने दिया सांकेतिक धरना

सांकेतिक धरना पर बैठे हुए हैं- विधायक
अमरनाथ गामी ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रमुख रूप से मैथिली कार्यक्रम है. इसमें मैथिली कलाकार को सम्मानजनक जगह मिलनी चाहिए थी. जो इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर हमलोग सांकेतिक धरना पर बैठे हुए हैं. इस धरना के माध्यम से हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जिस स्तर पर गलतियां हुई हैं. उन्हें चिन्हित कर दंडित करें. ताकि आगे से इस तरह के कार्यक्रम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details