दरभंगा में सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के विधायक दरभंगा:बिहार के दरभंगा में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बन रही है. जहां सड़क निर्माण में जेएसबी से बालू और गिट्टी का भराव करना था. मगर ठेकेदार ने मिट्टी और गिट्टी का भराव कर दिया. जब सड़क में अनियमितता को ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत जदयू विधायक अमन भूषण हजारी से की. फौरन अमन भूषण हजारी मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण का जांच करते हुए संवेदक पर भड़क गए और कहा मैं इसकी शिकायत विभाग से करूंगा.
ये भी पढ़ें: Darbhanga News: 'कमला का तटबंध सुुरक्षित, बांध पर रोड बनने से नेपाल का राह आसान', जल संसाधन मंत्री
ठेकेदार के मुंशी को लगाई फटकार: दरअसल, बरानिया से पकड़िया तक बन रही सड़क में व्याप्त अनियमितता की शिकायत जब ग्रामीणों ने विधायक अमन भूषण हजारी से की तो, विधायक सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पकड़िया पहुंचे. जहां विधायक अमन भूषण हजारी ने पहले सड़क का जांच की. सड़क निर्माण में व्याप्त अनियमितता को लेकर भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद ठेकेदार के मुंशी को फटकार लगाना शुरू कर दिया.
चीफ इंजीनियर से करुंगा शिकायत: गुस्से में तमतमाएं विधायक ने कहा कि न ही योजना का कोई बोर्ड लगाया गया है, और ना ही इसे कार्य शुरू करने से पहले शिलान्यास कराया गया. विधायक अमन भूषण हजारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य को रोकर पहले गुणवत्ता में सुधार लाएं. मैं इसकी शिकायत चीफ इंजीनियर से करूँगा. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बरानिया से पकड़िया तक सड़क बनना है.
''सड़क की लंबाई 1 किलोमीटर 450 मीटर की है. इस सड़क निर्माण में संवेदन के द्वारा जेएसबी बालू और गिट्टी से करना था, लेकिन ठेकेदार और उनके मुंशी के द्वारा मिट्टी और गिट्टी से जेएसबी किया जा रहा है. जो सड़क की गुणवत्ता के लिए बिल्कुल सही नही है.''- अमन भूषण हजारी, विधायक, जदयू