बिहार

bihar

JDU MLA अमरनाथ गामी की दरियादिली, कोरोना से लड़ाई के लिए दान दी 5 महीने की सैलरी

By

Published : Mar 29, 2020, 5:19 PM IST

कोरोना वायरस की लड़ाई में जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने लोगों की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने पत्रकारों और गरीब जनता की मदद के लिए अपने 5 माह का वेतन दान दिया.

अमरनाथ गामी, जदयू विधायक
अमरनाथ गामी, जदयू विधायक

दरभंगा:कोरोना वायरस और लॉक डाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की. इसके बाद जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने कोरोना प्रभवितों की मदद के लिए अपने 5 महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है.

जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि कोरोना से प्रभावित गरीब जनता और जान पर खेल कर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों के लिए वे कुछ करना चाहते हैं. अमरनाथ गामी ने अपने 5 महीने का वेतन यानी 2 लाख रुपये का चेक काटकर निर्गत कर दिया है.

आम जनता और पत्रकारों के लिए दिया दान

जानकारी के मुताबिक विधायक अमरनाथ गामी ने 4 महीने का वेतन 1 लाख 60 हजार रुपये का चेक दरभंगा जिलाधिकारी के नाम से दिया है. इस पैसे का सीधा इस्तेमाल उनके विधानसभा क्षेत्र हायाघाट की गरीब जनता के खाने-पीने में काम आयेगा. वहीं, बाकी 1 महीने का वेतन उन्होंने पत्रकारों के कल्याण में दिया है. मौके पर विधायक अमरनाथ गामी ने सभी से अपील की कि इस मुश्किल की घड़ी में आगे आएं और जितना हो सके उतनी जनता की मदद करें.

बिहार में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अब बर्ड फ्लू का भी खतरा मंडराने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details