दरभंगाःपूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीनके निधन पर उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. वहीं, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रहे जेडीयू नेता मो. अली अशरफ फातमी ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मो. शहाबुद्दीन से उनके राजनीतिक और पारिवारिक तौर पर गहरे रिश्ते रहे हैं.
2004 में दोनों चुने गए थे सांसद
जेडीयू नेता मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि साल 2004 में वे दोनों एक साथ देश की संसद में बतौर सदस्य मौजूद थे. उनकी बीमारी की ख़बर सुनने के बाद वो लगातार परिवार के संपर्क में थे. लेकिन अफ़सोस की बात है उन्हें बचाया नहीं जा सका. अल्लाह से दुआ किया है कि उन्हें खुदा जन्नत में आला मुकाम अता करे.