दरभंगा:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने रविवार को दरभंगा शहर के रहमगंज से लेकर खान चौक तक विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं.
यह भी पढ़ें-पप्पू यादव की रिहाई को लेकर JAP नेताओं ने रखा सामूहिक उपवास
जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा, "सरकार भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय देने के लिए पप्पू यादव को जेल में डाले रखना चाहती है. जेल में बंद रहने की वजह से पप्पू यादव बेबस और लाचार लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे हैं."
विरोध पर हमलावर हो जाती है सरकार
"यह सरकार मीडिया पर भी दबाव बनाकर उसे काम नहीं करने देना चाहती है. जो भी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है, उस पर सरकार हमलावर हो जाती है. जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक हम लोग इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे."- मुन्ना खान, पूर्व जिलाध्यक्ष, जाप
32 साल पुराने केस में जेल में बंद हैं पप्पू यादव
गौरतलब है कि पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक केस में मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मधेपुरा कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजा था. वहां स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. पप्पू यादव फिलहाल डीएमसीएच में इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ें-VIDEO: तबले की थाप पर बच्चे की गुहार- 'पप्पू यादव को रिहा करो सरकार'