दरभंगा:जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव को जमानत नहीं मिलने से खफा जाप कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि पप्पू यादव की लोकप्रियता से सरकार डर गई है. इसलिए सरकार के हस्तक्षेप के कारण उन्हें जमानत नहीं मिल रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. एक न एक दिन जरूर न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा.
पप्पू यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि- ''न जाने क्यूं एक फर्जी मुकदमे में मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही है। हम तो सेवा की सियासत करते हैं, इससे भयभीत कौन है?''
‘सरकार कर रही पप्पू यादव के खिलाफ साजिश’
जाप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पप्पू यादव को जमानत नहीं मिलने से हमलोग निराश नहीं हुए है, बल्कि और भी ज्यादा मजबूत हो गए हैं. उनके बेल रिजेक्ट होने से साफ स्पष्ट हो जाता है कि बिहार की डबल इंजन की सरकार कहीं न कहीं हस्तक्षेप है. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार की क्या स्थिति है. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. अगर बिहार सरकार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की जमानत में हस्तक्षेप करना नहीं छोड़ा तो बिहार में उग्र आंदोलन होगा.
ये भी पढें:मुजफ्फरपुर: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र- RJD विधायक
32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी
बता दें कि जाप प्रमुख पप्पू यादव को पुलिस ने 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि तबीयत खराब होने के कारण उन्हें जेल से अस्पताल में भर्ती किया गया है.